विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2020

NCB ने मुंबई में ड्रग्स के एक और रैकेट का किया भंडाफोड़, सरगना गिरफ्तार

NCB के मुताबिक, अब्दुल खुद को डॉन बताता है. उसने अपना नाम बदलकर सुल्तान मिर्जा रखा था. सुल्तान मिर्जा का किरदार हाजी मस्तान पर बनी फ़िल्म में अभिनेता अजय देवगन ने निभाया था.

NCB ने मुंबई में ड्रग्स के एक और रैकेट का किया भंडाफोड़, सरगना गिरफ्तार
NCB बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन के मामले में कई सेलेब्रिटी से पूछताछ कर चुकी है.
मुंबई:

मुंबई (Mumbai) में ड्रग्स की आपूर्ति के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की कार्रवाई लगातार जारी है. जांच एजेंसी ने यहां ड्रग्स के एक और रैकेट का भंडाफोड़ किया है. जांच एजेंसी बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स कनेक्शन की जांच शुरू की थी और अब इसका दायरा काफी फैल चुका है.

एनसीबी ने मुम्बई के उपनगर अंधेरी जुहू इलाके में ड्रग्स सप्लाई के इस नेटवर्क को उजागर किया है. अंधेरी जुहू सक्रिय इस गिरोह का सरगना अब्दुल वाहिद है. जिसे जांच एजेंसी ने धर दबोचा है. NCB के मुताबिक, अब्दुल खुद को डॉन बताता है और इसलिए उसने अपना नाम बदलकर सुल्तान मिर्जा रखा था. सुल्तान मिर्जा का किरदार हाजी मस्तान पर बनी फ़िल्म में अभिनेता अजय देवगन ने निभाया था. एनसीबी ने वाहिद कार भी जप्त कर ली है. कार में MD, चरस के साथ पौने दो लाख रुपये भी बरामद हुए हैं.

एनसीबी इससे पहले बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन के मामले में कई सेलेब्रिटी से पूछताछ कर चुकी है. उसने दीपिका पादुकोण, रकुल प्रीत समेत कई अभिनेत्रियों से भी ड्रग्स कनेक्शन में पूछताछ की है. दीपिका की टैलेंट मैनेजर करिश्मा प्रकाश पर भी जांच एजेंसी का शिकंजा कसता नजर आ रहा है. 

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने क्षितिज प्रसाद  को एक बार फिर से गिरफ्तार कर लिया है. उसके साथ एक और शख्स एजिसियालोस को पकड़ा गया है. NCB सूत्रों के मुताबिक दोनों को नाइजीरियन ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़े एक केस में गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से पूछताछ में दोनों का नाम आया था. क्षितिज प्रसाद इसके पहले ड्रग्स केस में गिरफ्तार हो चुके हैं. क्षितिज करण जौहर की धर्मेटिक कंपनी मेंएग्जेक्युटिव प्रोड्यूसर रह चुके हैं.एजिसियालोस अभिनेता अर्जुन रामपाल की गर्ल फ्रेंड गैब्रियला का भाई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: