विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2014

नक्सली समस्या का समाधान बातचीत से निकाला जाय : कांग्रेस

नक्सली समस्या का समाधान बातचीत से निकाला जाय : कांग्रेस
फाइल फोटो
रांची:

कांग्रेस ने शनिवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह के उस बयान का विरोध किया जिसमें उन्होंने हाल में कहा था कि नक्सलियों से कोई बातचीत नहीं की जाएगी और जोर दिया कि नक्सली समस्या का हल बातचीत से निकालने की कोशिश की जाय।

कांग्रेस महासचिव अनादि ब्रह्म ने एक बयान जारी कर कहा कि नक्सली समस्या को सिर्फ एक कानून व्यवस्था का मामला समझ कर हल नहीं करना चाहिए, बल्कि इसे हल करने के लिए बातचीत का रास्ता अपनाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जिस तरह देश में नक्सली समस्या बढ़ रही है उसके पीछे सामाजिक आर्थिक कारण हैं और इस बात को समझते हुए इस समस्या के हल का प्रयास करना होगा।

केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हाल में कहा था कि नक्सलियों से कोई बातचीत करने का सवाल ही नहीं उठता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कांग्रेस, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, नक्सल समस्या, कांग्रेस महासचिव अनादि ब्रह्म, Congress, Naxal Problem, Home Minister Rajnath Singh, Congress Secretary Anadi Brahma
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com