विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2013

नक्सली हमले में जिंदा बचे विधायक कवासी का हो नार्को टेस्ट : बीजेपी

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले को लेकर राजनीति जारी है। बीजेपी ने मांग की है कि हमले में जिंदा बचे कांग्रेसी विधायक कवासी लखमा का नार्को टेस्ट होना चाहिए।

पार्टी के राज्य प्रवक्ता अजय चंद्रारकर ने कहा कि वह कवासी घटना के अहम गवाह हैं और उन्हें छोड़े जाने से पहले नक्सलियों से उनकी क्या बात हुई यह जानना बेहद जरूरी है। चंद्राकर ने यह भी कहा कि इस टेस्ट के बाद सामने आ जाएगा की प्रदेश कांग्रेस के कई बड़े नेता परिवर्तन यात्रा से अलग क्यों थे।

गौरतलब है कि 25 मई को सुकमा में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा को निशाना बनाकर नक्सलियों ने हमला किया था, जिसमें पार्टी के कई बड़े नेताओं समते 30 लोगों की मौत हो गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, बीजेपी, कवासी लखमा, नार्को टेस्ट, Naxal Attack, Kawasi Lakhma, Narco Test Of Kawasi Lakhma
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com