पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ आज व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात के दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का इरादा अपने देश में ड्रोन हमलों का मुद्दा उठाने का और कश्मीर मुद्दे के हल के लिए अमेरिकी सहायता मांगने का है। हालांकि, अमेरिका मानता है कि कश्मीर मुद्दा भारत और उसके पड़ोसी देश के बीच एक द्विपक्षीय मुद्दा है।
दोनों पक्षों के अधिकारियों ने बताया कि दोनों नेता न केवल अपने मतभेद दूर करने के लिए एक कार्य योजना बनाएंगे बल्कि अपने रिश्तों को भी और अधिक मजबूती देने का प्रयास करेंगे।
तय कार्यक्रम के अनुसार, ओबामा और शरीफ की मुलाकात 90 मिनट की होगी। मुलाकात के पहले व्हाइट हाउस ने कहा कि वह अमेरिका पाकिस्तान संबंधों के महत्व को रेखांकित करेगा और ऊर्जा, व्यापार, आर्थिक विकास, क्षेत्रीय स्थिरता तथा हिंसक चरमपंथ से मुकाबले जैसे आपसी सहमति की चिंताओं से जुड़े मुद्दों पर सहयोग मजबूत करने का अवसर प्रदान करेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं