विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2016

विदेश में फंसे बीमार भाई के लिए बहन ने मांगी मदद, नौसेना और सुषमा स्‍वराज ने तत्‍काल पहुंचाई राहत

विदेश में फंसे बीमार भाई के लिए बहन ने मांगी मदद, नौसेना और सुषमा स्‍वराज ने तत्‍काल पहुंचाई राहत
सुषमा स्‍वराज की फाइल फोटो
नई दिल्ली: यमन के बंदरगाह पर एक मालवाहक जहाज में सवार भारतीय की मदद के लिए भारतीय नौसेना ने रविवार को त्वरित कार्रवाई की. व्यक्ति के रिश्तेदारों ने इस संबंध में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट किया था.

तूलिका सिंह ने सुषमा को किए गए ट्वीट में कहा था कि भारत में पंजीकृत एक जहाज पर इलेक्ट्रिकल अधिकारी के रूप में सवार उनका भाई बीमार है और यमन के बंदरगाह पर है.

सुषमा ने इस संबंध में ट्वीट कर उसमें रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर तथा भारतीय नौसेना को टैग कर दिया. नौसेना ने तुरंत जानकारी पाने के लिए तूलिका से ट्विटर पर संपर्क किया.

नौसेना ने सुषमा का टैग करते हुए ट्वीट किया, ''डीजी जहाजरानी के माध्यम से जहाज कंपनी के समक्ष मामला रखा गया है. अधिकारी के हालत में सुधार है और कंपनी हर संभव सहायता कर रही है.''

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुषमा स्‍वराज, भारतीय नौसेना, यमन पोर्ट, Sushma Swaraj, Indian Navy, Yemen Port