विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2020

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, 'पंजाब के लोग‘‘गौरव और पगड़ी’’ पर वार बर्दाश्त नहीं करेंगे'

पंजाब के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को आरोप लगाया कि नये कृषि कानून बनाकर केन्द्र सरकार संघवाद को कमजोर कर रही है और पंजाब के निर्वाचित विधायकों की आवाज को दबा रही है.

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, 'पंजाब के लोग‘‘गौरव और पगड़ी’’ पर वार बर्दाश्त नहीं करेंगे'
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि केन्द्र सरकार संघवाद को कमजोर बना रहा है (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

पंजाब के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को आरोप लगाया कि नये कृषि कानून बनाकर केन्द्र सरकार संघवाद को कमजोर कर रही है और पंजाब के निर्वाचित विधायकों की आवाज को दबा रही है. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और कांग्रेस विधायकों द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में जंतर-मंतर पर कृषि कानूनों के खिलाफ आयोजित धरना में सिद्धू ने कहा कि राज्य के लोग अपने ‘‘गौरव और पगड़ी'' पर वार बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग एक देश, एक बाजार की बातें कर रहे हैं, वे लोग पंजाब और उसके मुख्यमंत्री की आवाज दबाना चाहते हैं. हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसमें न्याय क्या है? आप निर्वाचित विधायकों की आवाज को दबाना चाहते हैं.''

सिद्धू ने कहा कि केन्द्रीय कृषि कानून ‘‘संघीय ढांचे पर हमला हैं'' और भारत के संविधान के विरूद्ध हैं. केन्द्रीय कानून को काला कानून बताते हुए सिद्धू ने दावा किया कि इनका लक्ष्य कॉरपोरेट्स की मदद करना है, किसानों की नहीं. उन्होंने कहा, ‘‘हम अंबानी अडानी को पंजाब में पैर नहीं रखने देंगे. और किसी को किसानों का अधिकारी नहीं छीनने देंगे.''

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com