विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2015

आतंकी नवेद ने खोला पाकिस्‍तान के 'पीर साहब' का राज, बोला- लड़के उनकी तकरीर सुना करते थे

आतंकी नवेद ने खोला पाकिस्‍तान के 'पीर साहब' का राज, बोला- लड़के उनकी तकरीर सुना करते थे
पाकिस्तानी आतंकी नवेद (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: उधमपुर में पकड़ा गया पाकिस्तानी आतंकी नवेद लगातार पाकिस्तान के राज़ उगल रहा है। उसने अब जिस शख़्स की शिनाख़्त की है, उसे पाकिस्तान अरसे से बचाता रहा है। इस शख़्स को नवेद पहचानता है। कहता है, पीर साहब अक्सर आतंकियों के ट्रेनिंग कैंप में आया करते थे। लड़के उनकी तकरीर सुना करते। बाद में सोशल मीडिया में उसको फॉलो भी करते।

क्या अब भी पाकिस्तान कह सकता है कि हाफ़िज़ सईद का आतंकवाद से कोई वास्ता नहीं है? यही नहीं पाकिस्तान के स्टेट ऐक्टर भी इन कैंपों में आते थे- ये नवेद की पूछताछ से खुला है। उसके मुताबिक आईएसआई और पाकिस्तानी सेना के अफ़सर कैंप में आकर लोगों को लड़ने के गुर सिखाते। भारत ये सारी बातें पाकिस्तान के सामने रखेगा। वो सारी जानकारियां जो नवेद ने दी हैं।

मसलन नवेद फ़ैसलाबाद की गुलाम मोहम्मदाबाद टोकियांवाली की रफीक कॉलोनी का रहने वाला है। वो 6-7 जून की रात तंगमर्ग के नूरी पोस्ट से दाख़िल हुआ।

वहां उबैद नाम का आतंकी मिला जो उसे अबू क़ासिम तक ले गया। एजेंसियां अब इन लोगों की पहचान कर रही हैं। उन तीन आतंकियों की भी, जो नवेद के साथ भारत में दाखिल हुए। भारत पाकिस्तान को नवेद के डीएनए सैंपल भी सौंपेगा ताकि उसके घरवालों से उसका मिलान हो सके।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उधमपुर, पाकिस्तानी आतंकी, नवेद, सोशल मीडिया, Udhampur, Pakistani Militant, Naveed, Social Media
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com