विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2020

राष्ट्रीय खेल दिवस: PM मोदी ने मेजर ध्यान चंद को किया नमन, कहा, 'खेल-व्यायाम हो दिनचर्या का हिस्सा'

खेलों को लेकर भारत सरकार के प्रयासों और देश की जनता को फिट रहने का मंत्र देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा...

राष्ट्रीय खेल दिवस: PM मोदी ने मेजर ध्यान चंद को किया नमन,  कहा, 'खेल-व्यायाम हो दिनचर्या का हिस्सा'
पीएम मोदी ने अपने संदेश में मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि दी.
नई दिल्ली:

आज हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद (Major Dhyan Chand) का जन्मदिन है, इस दिन को पूरा देश राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) के रूप में मनाता है. इस अवसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि दी और आज के दिन को को खेलों में अतुलनीय योगदान देने के लिए खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी कर्मचारियों की सराहना करने का दिन बताया. 

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि हर व्यक्ति को खेल और व्यायाम को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए.

यह भी पढ़ें- मेजर ध्यानचंद ने ओलंपिक में भारत को 3 बार दिलाया था गोल्ड, जानिए उनके जीवन से जुड़ी 5 खास बातें

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'राष्ट्रीय खेल दिवस उन सभी अनुकरणीय खिलाड़ियों की उल्लेखनीय उपलब्धियों का जश्न मनाने का दिन है, जिन्होंने विभिन्न खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और हमारे राष्ट्र को गौरवान्वित किया है. उनका तप और संकल्प है उत्कृष्ट है.'

एक अन्य ट्वीट में मेजर ध्यान चंद को श्रद्धांजलि देते हुए पीएम ने लिखा, 'आज राष्ट्रीय खेल दिवस पर, हम मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि देते हैं, जिनकी हॉकी स्टिक के साथ जादू कभी नहीं भुलाया जा सकता. यह हमारे प्रतिभाशाली एथलीटों की सफलता के लिए परिवारों, कोचों और सहयोगी कर्मचारियों द्वारा दिए गए उत्कृष्ट समर्थन की सराहना करने का भी दिन है.

खेलों को लेकर भारत सरकार के प्रयासों और देश की जनता को फिट रहने का मंत्र देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'भारत सरकार खेल को लोकप्रिय बनाने और भारत में खेल प्रतिभाओं को समर्थन देने के लिए कई प्रयास कर रही है. साथ ही, मैं सभी से खेल और फिटनेस एक्सरसाइज को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का आग्रह करता हूं. ऐसा करने के कई फायदे हैं. हर कोई खुश और स्वस्थ हो सकता है!'

पीएम मोदी ने किया विराट कोहली का चैलेंज पूरा, शेयर किया एक्सरसाइज का वीडियो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com