यह ख़बर 25 मार्च, 2013 को प्रकाशित हुई थी

संदिग्ध आतंकी लियाकत की गिरफ्तारी के मामले की जांच एनआईए करेगी

खास बातें

  • गोरखपुर से पकड़े गए कथित आतंकी लियाकत शाह के मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के दावों की जांच अब एनआईए करेगी।
नई दिल्ली:

गोरखपुर से पकड़े गए कथित आतंकी लियाकत शाह के मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के दावों की जांच अब एनआईए करेगी।

माना जा रहा है कि रविवार को जम्मू−कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस मामले को लेकर गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे से मिलकर मामले की एनआईए जांच की मांग की थी।

शाह को लेकर दिल्ली पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विरोधाभासी बयानों से पैदा हुए विवाद पर सबकी नजर है। जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि वह एक आतंकवादी है, जिसने पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण किया और इसी सिलसिले में कश्मीर जा रहा था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं दिल्ली पुलिस ने उसे हिजबुल का आतंकी बताया है, जिसकी निशानदेही पर उसने जामा मस्जिद स्थित एक होटल से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए।