जम्मू कश्मीर में सरकार गठन पर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने दिया पीडीपी को समर्थन

श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर में एक नए राजनीतिक घटनाक्रम के तहत नेशनल कांफ्रेंस ने राज्यपाल एनएन वोहरा को पत्र लिख कर सरकार गठन के लिए पीडीपी को समर्थन देने की आज औपचारिक पेशकश की। इससे तीन हफ्तों से चला आ रहा गतिरोध खत्म हो सकता है।

एनसी के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, 'जेकेएनसी ने राज्यपाल वोहरा साहिब को पत्र लिखकर जेकेपीडीपी को समर्थन देने की पेशकश दोहराई है और उनसे विधानसभा के बारे में कोई फैसला करने से पहले हमे बुलाने को कहा है।'

पार्टी ने एक बयान में कहा है कि अब्दुल्ला ने वोहरा से मौजूदा विधानसभा के भविष्य के बारे में और सरकार गठन में इसकी व्यवहार्यता के बारे में कोई आखिरी फैसला करने से पहले पार्टी नेतृत्व से परामर्श करने का अनुरोध किया है।

जम्मू प्रांतीय अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राणा ने आज दोपहर वोहरा को पत्र सौंपा। एनसी कोर ग्रुप की श्रीनगर में कल हुई बैठक के परिणामस्वरूप ऐसा किया गया। पार्टी की एक विज्ञप्ति के मुताबिक पत्र में उमर ने कहा है कि नेकां ने पीडीपी को समर्थन की पेशकश की है, जो हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पत्र में कहा गया है, 'हालांकि, पीडीपी के किसी निर्णय पर नहीं पहुंचने के चलते राज्य में पैदा हुए राजनीतिक गतिरोध ने चुनाव प्रक्रिया में जम्मू कश्मीर के लोगों के बढ़ चढ़ कर भाग लेने के बावजूद राज्यपाल शासन लगाए जाने और राज्य विधानसभा को निलंबित अवस्था में रखे जाने का मार्ग प्रशस्त हुआ।'

उधर, पीडीपी के प्रवक्ता ने कहा कि ताजा घटनाक्रम पर पार्टी एक उपयुक्त मंच पर गौर करेगी। पीडीपी के मुख्य प्रवक्ता नईम अख्तर ने बताया, 'हम पार्टी के उपयुक्त मंच पर इस घटनाक्रम पर चर्चा करेंगे और चर्चा के बाद प्रतिक्रिया जाहिर करेंगे।'

सरकार गठन को लेकर पीडीपी के भाजपा के साथ बातचीत करने पर अख्तर ने कहा कि परोक्ष संपर्क प्रगति पर है।