विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2013

2014 के चुनावों में मोदी के हाथों होगी भाजपा की कमान!

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी को बड़ी ज़िम्मेदारी देने की मांग अब भाजपा में जोर पकड़ती जा रही है। नरेंद्र मोदी के अगले कदम पर सबकी नज़रें टिकी हैं।

सूत्रों के मुताबिक़ आरएसएस चाहता है कि नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए पूरे देश में भाजपा के प्रचार की ज़िम्मेदारी संभालें।

पार्टी के भीतर भी मोदी को आगे करने की आवाज़ें उठने लगी हैं। भाजपा उपाध्यक्ष कलराज मिश्रा ने कहा कि हिमाचल के गांव में लोग पूछते हैं, केरल के गांव में पूछते हैं, मोदी को कब लाएंगे। मैंने पार्टी से कहा है कि इस बारे में अब देरी नहीं होनी चाहिए।

भाजपा सूत्रों के मुताबिक़ नितिन गडकरी के फिर अध्यक्ष बनने के बाद मोदी की ज़िम्मेदारी के बारे में तस्वीर साफ होगी। यह संभावना है कि उन्हें 2014 लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया जाए।

गौरतलब है कि कांग्रेस में यही जिम्मेदारी राहुल गांधी को दी गई है। इससे ये संकेत साफ चला जाएगा कि अगला चुनाव राहुल बनाम मोदी होगा और भाजपा को उम्मीद है कि इससे नीतीश भी एनडीए में जुड़े रहेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
2014 लोकसभा चुनाव, नरेंद्र मोदी, भाजपा का पीएम पद का प्रत्याशी, चुनाव प्रचार, Election Campaign, 2014 Election, Narendra Modi, PM Candidate Of BJP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com