
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राष्ट्रीय विकास परिषद की बैठक के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली आए हुए हैं। बैठक में दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री भी हैं, लेकिन तीसरी बार जीतकर आए नरेंद्र मोदी पर सबसे ज्यादा नजर है।
नरेंद्र मोदी बीजेपी के सबसे वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी के घर भी जा रहे हैं। उसके बाद शाम को साढ़े चार बजे वह बीजेपी दफ्तर जाएंगे, जहां उनके सम्मान में एक खास कार्यक्रम रखा गया है।
इससे पहले, मोदी ने बुधवार को अपने शपथ ग्रहण समारोह में जमकर शक्ति प्रदर्शन किया। मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में जयललिता के साथ राज ठाकरे, उद्धव ठाकरे और प्रकाश सिंह बादल के साथ बीजेपी के कई आला नेता और मुख्यमंत्री मंच पर दिखे। हालांकि एनडीए का हिस्सा होने के नाते कमी सिर्फ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष शरद यादव की दिखाई दी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्रियों का सम्मेलन, राष्ट्रीय विकास परिषद, गुजरात चुनाव 2012, Narendra Modi, National Development Council, Chief Ministers' Meet