विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2014

नरेंद्र मोदी ने एक मछुआरे को राज्यसभा सदस्य बनाया : सुषमा स्वराज

नरेंद्र मोदी ने एक मछुआरे को राज्यसभा सदस्य बनाया : सुषमा स्वराज
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दल समाज के अलग-अलग वर्गों को लुभाने में जुट गई है। इसी कड़ी में बीजेपी नेता सुषमा स्वराज शनिवार को तमिलनाडु पहुंची।

यहां रामेश्वरम के निकट पंबम में मछुआरों के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते सुषमा ने कहा, 'नरेंद्र मोदी ने एक मछुआरों को राज्यसभा का सदस्य बनाया हैं।'

वह यहां मछुआरा समुदाय के चुन्नीभाई गोहिल का जिक्र कर रही थी, जिन्हें बीजेपी ने पिछले सप्ताह गुजरात से राज्यसभा का सदस्य नामांकित किया है।

इसके साथ ही बीजेपी की इस वरिष्ठ नेता ने वादा किया कि अगर उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव में जीतती है, तो वह एक अलग मत्स्य पालन मंत्रालय का गठन करेगी और मछुआरों की रिहाइश की आस-पास अच्छे स्कूल और अस्पताल स्थापित किए जाएंगे।

सुषमा की इस यात्रा को राज्य के मछुआरा समुदाय को रिझा कर यहां अपने कदम जमाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है, जहां की राजनीति में डीएमके और एआईएडीएमके जैसी क्षेत्रीय पार्टियों का दबदबा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी में कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
नरेंद्र मोदी ने एक मछुआरे को राज्यसभा सदस्य बनाया : सुषमा स्वराज
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com