यह ख़बर 08 अप्रैल, 2013 को प्रकाशित हुई थी

मोदी ने दिया जीत का मंत्र, सोशल मीडिया पर नेता दें ध्यान

खास बातें

  • नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों और प्रदेश अध्यक्षों को संबोधित करते हुए नेताओं से चुनावी तैयारियों में जुटने को कहा और कुछ नुस्खे भी दिए।
नई दिल्ली:

नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों और प्रदेश अध्यक्षों को संबोधित करते हुए नेताओं से चुनावी तैयारियों में जुटने को कहा और कुछ नुस्खे भी दिए।

मोदी ने सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर भी जोर दिया। अपने भाषण में मोदी ने कहा कि महंगाई और भ्रष्टाचार दो बड़े चुनावी मुद्दे हैं। महंगाई और भ्रष्टाचार की बात गांव−गांव तक पहुंचाई जाए। लोगों के यह समझाया जाए कि भ्रष्टाचार के कारण ही महंगाई बढ़ी है। सोशल मीडिया पर पार्टी ध्यान दे। उन्होंने बताया कि करीब 14 करोड़ लोग मोबाइल पर इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। अपनी बात पहुंचाने के लिए प्रचार के सभी साधनों का इस्तेमाल हो।

नरेंद्र मोदी सोमवार को फिक्की लेडीज़ ऑर्गनाइजेशन की वार्षिक सभा को संबोधित करेंगे। मोदी  के भाषण का थीम होगा 'Unleash the Entrepreneur Within Exploring New Avenues'।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इससे पहले, राहुल गांधी ने फिक्की की वार्षिक सभा को संबोधित किया था। ऐसे में नरेंद्र मोदी के भाषण पर सबकी नज़र रहेगी।