विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2013

मोदी ने दिया जीत का मंत्र, सोशल मीडिया पर नेता दें ध्यान

मोदी ने दिया जीत का मंत्र, सोशल मीडिया पर नेता दें ध्यान
नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों और प्रदेश अध्यक्षों को संबोधित करते हुए नेताओं से चुनावी तैयारियों में जुटने को कहा और कुछ नुस्खे भी दिए।

मोदी ने सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर भी जोर दिया। अपने भाषण में मोदी ने कहा कि महंगाई और भ्रष्टाचार दो बड़े चुनावी मुद्दे हैं। महंगाई और भ्रष्टाचार की बात गांव−गांव तक पहुंचाई जाए। लोगों के यह समझाया जाए कि भ्रष्टाचार के कारण ही महंगाई बढ़ी है। सोशल मीडिया पर पार्टी ध्यान दे। उन्होंने बताया कि करीब 14 करोड़ लोग मोबाइल पर इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। अपनी बात पहुंचाने के लिए प्रचार के सभी साधनों का इस्तेमाल हो।

नरेंद्र मोदी सोमवार को फिक्की लेडीज़ ऑर्गनाइजेशन की वार्षिक सभा को संबोधित करेंगे। मोदी  के भाषण का थीम होगा 'Unleash the Entrepreneur Within Exploring New Avenues'।

इससे पहले, राहुल गांधी ने फिक्की की वार्षिक सभा को संबोधित किया था। ऐसे में नरेंद्र मोदी के भाषण पर सबकी नज़र रहेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Narendra Modi, नरेंद्र मोदी, जीत का मंत्र, सोशल मीडिया, Social Media, नेता