वडोदरा:
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई जंत्री दरों के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करने पर कांग्रेस की आलोचना करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि काले धन पर रोक लगाने के उद्देश्य से नई दरें तय की गई हैं। जंत्री दर व्यवस्था के तहत सरकार खास क्षेत्र के लिए रिएल एस्टेट की अलग कीमतें तय करती हैं। खरीदारों या बेचने वालों को उस हिसाब से स्टांप ड्यूटी का भुगतान करना होता है, भले ही सौदा जंत्री दर से कम में हुआ हो। मोदी यहां के पास दभोई में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कांग्रेस नई दरों का विरोध कर रही है। उन्होंने कांग्रेस के रवैए की आलोचना करते हुए आश्चर्य व्यक्त किया कि काले धन के खिलाफ उठाए जा रहे कदम का कोई राजनीतिक पार्टी कैसे विरोध कर सकती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं