विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2018

अरुण जेटली का कांग्रेस पर निशाना, फेसबुक पर पूछा- सरदार पटेल के पिता का नाम क्या था?

‘सरदार पटेल के पिता का नाम क्या था' शीर्षक से फेसबुक पोस्ट में जेटली ने कहा कि कांग्रेस जैसी वंशवादी पार्टी में प्रतिभा और मेधा का कोई स्थान नहीं होता है.

अरुण जेटली का कांग्रेस पर निशाना, फेसबुक पर पूछा- सरदार पटेल के पिता का नाम क्या था?
वित्त मंत्री अरुण जेटली.
नई दिल्ली: ‘उपनाम को राजनीतिक ब्रांड' के रूप में पेश करने को लेकर कांग्रेस पर बरसते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को उसे 'वंशवादी पार्टी' करार दिया. उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में अगर मुकाबला अल्प ज्ञात परिवार के पुत्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अपने माता-पिता के कारण पहचान बनाने वाले किसी व्यक्ति के बीच होता है तो भाजपा उस चुनौती को ‘सहर्ष स्वीकार' करेगी . 

‘सरदार पटेल के पिता का नाम क्या था' शीर्षक से फेसबुक पोस्ट में जेटली ने कहा कि कांग्रेस जैसी वंशवादी पार्टी में प्रतिभा और मेधा का कोई स्थान नहीं होता है. परिवार के इर्द गिर्द की भीड़ कैडर होती है. जेटली की यह पोस्ट ऐसे समय में आयी है, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परिवार के बारे में कांग्रेस नेताओं के बयान को लेकर विवाद हो गया है. वित्त मंत्री ने कहा कि अगर कांग्रेस चाहती है कि 2019 का लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री मोदी, जो ऐसे माता पिता के पुत्र है जिनका नाम कम लोग जानते है तथा मेधा एवं क्षमता की बजाय अपने माता पिता के कारण जाने जाने वाले व्यक्ति के बीच हो...तब भाजपा इस चुनौती का सहर्ष स्वीकार करेगी. उन्होंने कहा, ‘इसे 2019 एजेंडा बनाएं.'

भाषण में मां-बाप को लाना एक प्रधानमंत्री का स्तर नहीं, क्या यह PM मोदी को शोभा देता है: फारूक अब्दुल्ला

जेटली ने कहा कि चुनावी परिचर्चा में प्रधानमंत्री की मां की आयु को एक विषय बनाया गया. उनके पिता का नाम अल्प ज्ञात होने पर भी टिप्पणी की गई और इसे प्रधानमंत्री के कमी के रूप में पेश किया गया . उन्होंने कहा, ‘क्या भारत को वंशावादी लोकतंत्र रहना चाहिए? इस चर्चा को हवा देकर कांग्रेस पार्टी ने अपना ही नुकसान किया है. इसमें उन्होंने दलील यह दी कि अगर आप जाने माने परिवार की विरासत का प्रतिनिधित्व करते हैं तब यह आपे राजनीतिक फायदे में होता है.'

पीएम मोदी बोले, मेरी मां राजनीति का 'र' तक नहीं जानती, कांग्रेस ने उनका नाम घसीटकर ओछी हरकत की

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सामान्य परिवार से आाने वाले लाखों प्रतिभावान कार्यकर्ता नेतृत्व के संबंध में कांग्रेस की परीक्षा में फेल हो जायेंगे. मेधा, प्रतिभा, लोगों को प्रेरित करने की क्षमता का महत्व नहीं है. कांग्रेस केवल बड़े उपनाम को राजनीतिक ब्रांड मानती है. उन्होंने कहा कि काफी जानकार मित्रों से भी जब महात्मा गांधी के पिता या सरदार पटेल के पिता या पत्नी का नाम पूछा जायेगा, तब वे सटीक उत्तर नहीं दे सकें. जेटली ने कहा कि कारण स्पष्ट है. दशकों तक अपने शासन के दौरान कांग्रेस ने कालोनियों, शहरों, पुलों, हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों, स्कूलों, कालेजों, विश्वविद्यालयों, स्टेडियमों का नाम केवल एक परिवार पर रखा.

(इनपुट-भाषा)

PM मोदी का कांग्रेस पर पलटवार: ‘17 साल से हरा रहा हूं, मुझसे लड़ने की ताकत नहीं, तो अब मां को गाली दे रहे'

पीएम मोदी बोले, भ्रष्टाचार ही कांग्रेस का शिष्टाचार और संस्कार  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com