विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2013

पीछा करने वाले ने लड़की के पिता की हत्या की

नागपुर: नागपुर के एक प्रोफेसर की बुधवार तड़के गोली मार कर हत्या कर दी गई। हत्यारा प्रोफेसर की लड़की का पीछा किया करता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि नागपुर के हदकेश्वर इलाके में सुबह करीब तीन बजे अनवर खान ने प्रोफेसर योगेश दखोरे और उनकी पत्नी को बुरी तरह जख्मी कर दिया।

पुलिस ने बताया कि खान दखोरे की 24 वर्षीय बेटी और एमटेक की छात्रा से दोस्ती करना चाहता था और इसीलिए उसका पीछा करता था।

पुलिस ने बताया कि छत के रास्ते खान दाखोरे के घर में दाखिल हुआ और पहली मंजिल पर देसी कट्टे से गोली चला दी।

उसने दखोरे की पत्नी पर चाकुओं और रॉड से हमला किया। कुसुम सघन चिकित्सा कक्ष में भर्ती हैं और उनके सिर पर 150 टांके लगे हैं।

इसके बाद खान दखोरे की बेटी को छत पर ले गया और उसे धमकी दी कि यदि उसने दोस्ती का प्रस्ताव नामंजूर किया तो वह उसे धक्का दे देगा।

इसके बाद पड़ोसियों ने खान को काबू कर लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। बाद में स्थानीय अदालत ने खान को 8 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में सौंप दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नागपुर, प्रोफेसर की हत्या, अनवर खान, प्रोफेसर योगेश दखोरे, Nagpur, Professor Killed, Anwar Khan, Yogesh Dakhore