विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2019

नागपुर के बेजांबाग के 369 परिवारों को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत

सुप्रीम कोर्ट ने अतिक्रमण हटाने के आदेश पर यथास्थिति बरकरार रखने का आदेश दिया, फिलहाल तोड़फोड़ नहीं होगी

नागपुर के बेजांबाग के 369 परिवारों को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत
सुप्रीम कोर्ट.
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र के नागपुर स्थित बेजांबाग में 369 परिवारों को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने अतिक्रमण हटाने के आदेश पर यथास्थिति बरकरार रखने का आदेश दिया है. फिलहाल इन घरों  में कोई तोड़फोड़ नहीं होगी.

अतिक्रमण हटाने के फैसले के खिलाफ याचिका पर महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी किया गया है. दरअसल बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने सरकार को इस इलाके से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे. कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर इस इलाके में घरों को हटाने के आदेश को चुनौती दी थी. याचिका में कहा गया था कि मिल की इस जमीन पर प्लाट बने और घर बना दिए गए जबकि यह जगह खुली रहनी चाहिए थी.

हालांकि महाराष्ट्र सरकार का कहना था कि वह खुली जगह के लिए दूसरा स्थान देने को तैयार है. लेकिन बॉम्बे हाई कोर्ट ने यहां तोड़फोड़ कर अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए.

इस बीच मार्च में कुछ नागरिकों ने इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया. अब फिर से इस मामले में याचिका दाखिल की गई तो सुप्रीम कोर्ट ने यथास्थिति बरकरार रखते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com