Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शत्रुघ्न ने कहा कि उन्होंने केवल इतना कहा था कि अगर बीजेपी संसदीय बोर्ड नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर चुनती है तो उन्हें पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुषमा स्वराज, जसवंत सिंह और यशवंत सिन्हा सहित अन्य क
शत्रुघ्न ने कहा कि उन्होंने केवल इतना कहा था कि अगर बीजेपी संसदीय बोर्ड नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर चुनती है तो उन्हें पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुषमा स्वराज, जसवंत सिंह और यशवंत सिन्हा सहित अन्य का मार्गदर्शन और आशीर्वाद प्राप्त होना चाहिए।
शत्रुघ्न के उनके इस बेबाक बयान पर बीजेपी द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह अपनी बात पर कायम हैं क्योंकि ऐसा करके उन्होंने पार्टी के अनुशासन को नहीं तोड़ा है।
शॉटगन के रूप में चर्चित शत्रुघ्न ने कहा कि वह जब अपने फिल्मी करियर के शिखर पर थे तभी वह एक अनुशासित सिपाही के तौर पर बीजेपी में शामिल हुए थे, ऐसे में वे पार्टी को नुकसान पहुंचाने के बारे में नहीं सोच सकते हैं और उन्होंने जो भी कहा है वह बीजेपी के भले के लिए कहा है।
बीजेपी के स्टार प्रचारक के रूप में लंबे समय से अपनी सेवा दे रहे शत्रुघ्न ने कहा कि वह पहले व्यक्ति थे जिसने नरेंद्र मोदी के बारे में कहा था कि वह राष्ट्रीय नेता बनने की क्षमता रखते हैं जिसे बाद में यशवंत सिन्हा ने भी दोहराया था।
जदयू के बीजेपी से नाता तोड़ लिए जाने के बावजूद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने उनके आवास जाने के बारे में पूछे जाने पर शत्रुघ्न ने कहा कि यह मुलाकात न तो गुप्त थी और न ही इसका कोई राजनीतिक उद्देश्य था बल्कि वह मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए गए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नरेंद्र मोदी, शत्रुघ्न सिन्हा, भाजपा, बीजेपी, भारतीय जनता पार्टी, Narendra Modi, Shatrughan Sinha, BJP