विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2013

मुजफ्फरनगर हिंसा : मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुजफ्फरनगर हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद तत्काल उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं।

राज्य सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री अखिलेश के इस आदेश के बारे में बुधवार दोपहर एक प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी गई।
राज्य सरकार के मुताबिक मुख्यमंत्री ने मंडलायुक्त (सहारनपुर परिक्षेत्र) एवं जिलाधिकारी को मुजफ्फरनगर की हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को दस-दस लाख रुपये तथा गम्भीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये का ड्राफ्ट तत्काल उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। घायलों का नि:शुल्क इलाज कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने हिंसा से प्रभावित लोगों की समस्याओं को जानने एवं समाधान के लिए उनके सम्पर्क में बने रहने के निर्देश देते हुए कहा है कि जिन लोगों के मकान जल कर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, उनकी सूची तत्काल तैयार कराई जाए ताकि उन्हें आर्थिक सहायता सुनिश्चित कराई जा सके।

मुख्यमंत्री ने मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी से इन आदेशों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि लगभग एक सप्ताह पहले छेड़छाड़ की एक घटना के बाद भड़की हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई थी। इसी घटना को लेकर शनिवार को महापंचायत बुलाई गई थी।
महापंचायत से लौट रहे लोगों पर शरारती तत्वों द्वारा पथराव किए जाने के बाद जिले में हिंसा भड़क उठी। हिंसा ने जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों को तेजी से अपनी चपेट में ले लिया।

अब तक हिंसा में आधिकारिक रूप से 38 लोगों की मौत होने और 43 लोगों के घायल होने की पुष्टि की गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुजफ्फरनगर में दंगा, समुदायों में हिंसा, यूपी में सांप्रदायिक दंगा, मृतकों को मुआवजा, Communal Tension In Muzaffarnagar, Communal Riots In UP, Compensation To Killed
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com