विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2013

मुजफ्फरनगर हिंसा : दंगे के आरोप में 85 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर और आसपास के इलाकों में सांप्रदायिक दंगे में कथित संलिप्तता के आरोप में खाप नेता और उसके दो बेटों सहित 85 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि कुछ दंगा पीड़ितों की ओर से कल शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद मामला दर्ज किया गया। उन लोगों का आरोप है कि सांप्रदायिक हिंसा के दौरान फुगना इलाके के लिसाध गांव में उनके घरों को जला दिया गया।

पुलिस के मुताबिक, खाप परिषद के नेता बाबा हरिकिशन सिंह और उसके दो बेटों सहित 85 आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड सहिता की धारा 153 ए (विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्यता फैलाने), 395 (डकैती के लिए सजा), धारा 436 (आग या विस्फोटक पदार्थ के जरिये घर नष्ट करने की शरारत आदि) लगाई गई है।

अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

उल्लेखनीय है कि छेड़छाड़ की घटना को लेकर 27 अगस्त को कवाल गांव में तीन व्यक्ति के मारे जाने के बाद मुजफ्फरनगर और आसपास के इलाकों में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुजफ्फरनगर में दंगा, समुदायों में हिंसा, यूपी में सांप्रदायिक दंगा, पत्रकार की मौत, मुजफ्फरनगर में सेना, Communal Tension In Mujaffarnagar, Communal Riots In UP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com