
मुजफ्फरनगर में दंपती को मारी गोली
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बदमाशों की गोली पति के गर्दन को चीरते हुए निकल गई.
पत्नी को भी चोटें आई हैं
बुलेट पर लौट रहे थे दंपति
इससे पूर्व यूपी के ही सहारनपुर जिले में थाना देवबंद के अन्तर्गत धोखे से घर में घुसे एक युवक ने 21 वर्षीया एक युवती पर तेजाब फेंक दिया जिससे युवती बुरी तरह झुलस गई. अपर पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिह ने बताया कि देवबंद के मोहल्ला अब्दूल हक रफी निवासी नाजिम के घर पर किसी अपरिचित ने घर का दरवाजा खटखटाते हुए युवती के भाई के नाम की आवाज लगाई. घर में मौजूद 21 वर्षीय युवती ने भाई का नाम सुनकर अपने घर का दरवाजा खोल दिया. युवक ने युवती से कहा कि उसके भाई ने उसके लिये कुछ पैसे भेजे हैं. युवक ने अपनी जेब से 10 -10 के 20 नोट निकालकर युवती की ओर बढ़ा दिए. युवती का भाई दिल्ली मे रहता है और उसी का नाम लेकर युवक ने दरवाजा खोला था उन्होंने बताया कि युवती इन रुपयों को गिनने लगी तभी इस युवक ने युवती के मुंह पर तेजाब फेंक दिया ओर वहां से भाग निकला.
इसके साथ ही सहारनपुर में ही एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया. पुलिस ने गैंगरेप करने वाले दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया, जबकि तीसरे आरोपी की तलाश जारी है. पुलिस के मुताबिक -17 साल की पीड़ित लड़की पंजाब से अपने नाना-नानी केस साथ रेल से धामपुर जा रही थी. जब ट्रेन सहारनपुर स्टेशन पर रुकी तो पीड़ित लड़की पानी लेने उतरी फिर भीड़ की वजह से ट्रेन पर चढ़ नहीं पाई. इन तीन लड़कों ने उसे अगली ट्रेन पकड़ाने का भरोसा दिया और अपने साथ ले जा कर वारदात को अंजाम दिया. लड़की का मेडिकल करवाया गया है, जिसमें रेप की पुष्टि हुई. लड़की के घर वाले भी सहारनपुर पहुंच गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं