विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2015

गंगा की सफाई में योगदान देंगे वाराणसी के मुसलमान, ताजिया नहीं करेंगे प्रवाहित

गंगा की सफाई में योगदान देंगे वाराणसी के मुसलमान, ताजिया नहीं करेंगे प्रवाहित
गंगा का एक घाट (फाइल फोटो)
वाराणसी: वाराणसी में मुस्लिम समुदाय के एक तबके ने कहा है कि वे आगामी मुहर्रम के मौके पर गंगा नदी में ताजिया प्रभावित नहीं करेंगे और हाई कोर्ट के आदेश को पालन करेंगे।

जिला सूचना कार्यालय ने एक बयान में कहा कि आदमपुर थाना क्षेत्र में 11 ताजियादार (आयोजक) इस बार नदी में ताजिया प्रभावित नहीं करेंगे।

गंगा में मूर्तियां एवं दूसरी सामग्री प्रवाहित नहीं करने के हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए इस मुस्लिम वर्ग ने फैसला किया है कि वे यहां के लटसरैया कर्बला में ताजिया दफन करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वाराणसी, ताजिया, मुस्लिम समुदाय, मुहर्रम, गंगा सफाई, Varanasi, Tazia, Muslim Community, Moharram, Ganga Cleaning