विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2016

मुस्लिम नेताओं ने कश्मीर मुद्दे पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात

मुस्लिम नेताओं ने कश्मीर मुद्दे पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: मुस्लिम नेताओं के एक शिष्टमंडल ने मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और जम्मू-कश्मीर में शांति स्थापित करने में पूर्ण सहयोग की पेशकश की.

करीब 30 मिनट तक चली इस बैठक के दौरान शिष्टमंडल में शामिल 20 मुस्लिम नेताओं ने गृहमंत्री को बताया कि वे कश्मीर घाटी में वर्तमान स्थिति से चिंतित हैं और शांति लाने में मदद करना चाहते हैं.

सूत्रों ने कहा कि मुस्लिम नेताओं ने गृहमंत्री को बताया कि वे जम्मू एवं कश्मीर जाकर सभी वर्गों के लोगों से बात करने को तैयार हैं, यदि इससे शांति लाने में मदद मिलती है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुस्लिम नेता, शिष्टमंडल, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, जम्मू-कश्मीर, Muslim Clerics, Rajnath Singh, Kashmir, Jammu Kashmir