विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2011

विपक्ष के नेता ने कहा, मुंडे पार्टी नहीं छोड़ेंगे

बैठक खत्म होने के बाद विपक्ष के नेता एकनाथ खड्से ने कहा, मुझे विश्वास है कि मुंडे कभी पार्टी नहीं छोड़ेंगे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: भारतीय जनता पार्टी के असंतुष्ट नेता गोपीनाथ मुंडे सोमवार को महराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष सुधीर मुंगंतिवार की ओर से बुलाई गई पार्टी सांसदों, विधायकों, विधान पाषर्दों और कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल नहीं हुए। बैठक खत्म होने के बाद विपक्ष के नेता एकनाथ खड्से ने विधान भवन में संवाददाताओं से कहा, मुझे विश्वास है कि मुंडे कभी पार्टी नहीं छोड़ेंगे। पूछे जाने पर कि क्या बैठक में किसी तरह का प्रस्ताव रखे जाने की मांग की गई , उन्होंने कहा कि भाजपा की राज्य इकाई सशक्त और एकीकृत है। उन्होंने कहा कि मुंडे के हालिया रूख के बावजूद बैठक में ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं लाया गया और इसकी जरूरत भी नहीं है। मुंडे के समर्थक विधायकों मे से एक नाना पटोले ने कहा कि मुंडे को बैठक में आने का संदेश उन तक नहीं पहुंच पाया। उन्होंने कहा, हमें जब इसका पता चला, तब हमने मुंडे से मिलने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि बैठक खत्म होने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता मुंडे से मिलने उनके वर्ली स्थित निवास गए। ऐसी खबरें भी आईं कि इस बैठक में केवल मुंडे के समर्थक खड्से और पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी के समर्थक माने जाने वाले मुंगंतिवार को बोलने का मौका मिला। बैठक बुलाए जाने के साथ ही ऐसी अटकलें लगाई जाने लगी थीं कि पार्टी से अपनी मांगे नहीं मनवा पाने के बाद अब मुंडे कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। मुंडे खुद को राज्य में विपक्ष का नेता बनाए जाने और अपने सहयोगी पांडुरंग फुंडकर को राज्य भाजपा का अध्यक्ष बनाए जाने की मांग गडकरी द्वारा खारिज किए जाने के बाद से नाराज हैं। गडकरी एक वक्त पार्टी में मुंडे से कनिष्ठ हुआ करते थे। बैठक में मुंडे के समर्थक विधायक पाशा पटेल, रावसाहेब दानवे, प्रकाश शेंद्गे के अलावा मुंडे की बेटी पंकजा पाल्वे और भतीजे धनंजय मुंडे शामिल हुए। इससे पहले आज मुंबई भाजपा के अध्यक्ष राज पुरोहित ने मुंडे के आवास पर उनसे मुलाकात की। ऐसी खबरें भी आईं कि मुंडे ने उसी भवन में रह रहे अपने पुराने मित्र विलासराव देशमुख से भी मुलाकात की, मगर इसकी पुष्टि नहीं हो पाई। इस आशय की रिपोर्टे आने के बाद कि मुंडे ने हाल ही में तीन दिनों तक दिल्ली प्रवास के दौरान कांग्रेस के महाराष्ट्र मामलों के प्रभारी मोहन प्रकाश से बातचीत की थी, प्रकाश ने इनका खंडन किया था। एक बड़े मराठी टेलीविजन चैनल ने कल रात अपनी एक खबर में दावा किया कि कांग्रेस में शामिल होने पर मुंडे को केंद्रीय मंत्री का पद दिया जा सकता है। हालांकि मुंडे और भाजपा के अन्य नेताओं ने इस खबर पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गोपीनाथ मुंडे, भाजपा, महाराष्ट्र, Munde, BJP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com