विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2011

मुंडे संकट गहराया, मामला शक्ति परीक्षण तक पहुंचा

नई दिल्ली: भाजपा में मुंडे संकट का कोई सौहार्दपूर्ण हल नहीं निकल पाया और मामला शक्ति परीक्षण तक जा पंहुचा है। मुंबई में मंगलवार को महाराष्ट्र के सभी सांसदों, विधायकों, पार्षदों और पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है जिसमें इस बारे में विचार किया जाएगा। पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी के नजदीकी और महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष सुधरी मुंगातिवार ने यह बैठक बुलाई है। इसमें लोकसभा में भाजपा के उप नेता गोपीनाथ मुंडे के विद्रोही तेवरों से उत्पन्न स्थिति पर विचार होगा। इसमें पार्टी के महाराष्ट्र के प्रभारी एम वेंकैया नायडु भी उपस्थित होंगे। सूत्रों ने बताया कि यह बैठक मंगलवार को मुंबई में होगी। इसे गडकरी की ओर से मुंडे को खुली चुनौती के रूप में देखा जा रहा है। यह इस बात का भी संकेत है कि मुंडे और गडकरी के बीच की यह लड़ाई अब शक्ति परीक्षण के जरिए खुले में लड़ी जाएगी। भाजपा का शीर्ष नेतृत्व इस संबंध में सवालों से बचने के लिए आज पूरे दिन मीडिया से कतराता नजर आया। हालांकि, ऐसी खबरें हैं कि कोई बीच का रास्ता निकालने के लिए गडकरी और मुंडे के दूतों के जरिए चर्चा जारी है। मुंडे और गडकरी के बीच कई सालों से टकराव है। महाराष्ट्र भाजपा में जब मुंडे और दिवंगत प्रमोद महाजन की तूती बोलती थी, उस समय गडकरी की कोई खास अहमियत नहीं थी। लेकिन गडकरी के भाजपा अध्यक्ष बन जाने के बाद समीकरण अचानक बदल गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है.., फ्लाइट में बम की धमकी की घटनाओं के बाद केंद्र ने सोशल साइट X को फटकारा
मुंडे संकट गहराया, मामला शक्ति परीक्षण तक पहुंचा
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Next Article
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com