विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2013

मुंबई : नालासोपारा में दो जौहरी भाइयों की हत्या

मुंबई: मुंबई के करीब नालासोपारा में दो जौहरी भाइयों की हत्या की ख़बर है। बताया जा रहा है कि लूट के इरादे से ये हत्या की गई है और दोनों की गला दबाकर हत्या हुई है।

बताया जा रहा है कि यह वारदात देर रात की है। शक जताया जा रहा है कि यह दोनों हत्या लूट के इरादे से की गई है। घर की खिड़की की सलाखें टूटी हुई मिली हैं।

गौरतलब है कि दोनों भाई दुकान से गहनों को रोज घर लेकर आते थे कि कहीं दुकान से चोरी न हो जाएं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नालासोपारा, मुंबई में अपराध, जौहरी की हत्या, जौहरी भाइयों की हत्या, Nalasopara Crime, Jewellers Killed