विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2012

पटनायक का तबादला, सत्यपाल बने मुंबई पुलिस के नए कमिश्नर

पटनायक का तबादला, सत्यपाल बने मुंबई पुलिस के नए कमिश्नर
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मुंबई पुलिस के कमिश्नर अरूप पटनायक का तबादला कर दिया गया है और उनकी जगह सत्यपाल सिंह को नया कमिश्नर बनाया गया है।
मुंबई: मुंबई पुलिस के कमिश्नर अरूप पटनायक का तबादला कर दिया गया है और उनकी जगह सत्यपाल सिंह को नया कमिश्नर बनाया गया है। पटनायक को तबादले के साथ प्रमोशन देकर स्टेट सिक्योरिटी कॉर्पोरेशन का एमडी बनाया गया है।

दरअसल, मुंबई के आजाद मैदान में हुई हिंसा के बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री आरआर पाटिल ने उनके तबादले की सिफारिश की थी।

इससे पूर्व, पटनायक के तबादले को लेकर गृहमंत्री आरआर पाटिल और मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के बीच मतभेद साफ दिख रहे थे। पाटिल पटनायक का तबादला चाहते थे, लेकिन मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी थी।

वहीं पटनायक ने इस मुद्दे पर एनडीटीवी इंडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा था कि सरकारी मुलाज़िम हैं, जो भी आदेश आएगा वे उसका पालन करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Arup Patnaik, Mumbai Police Commissioner, Satyapal Singh, अरूप पटनायक, मुंबई पुलिस कमिश्नर, सत्यपाल सिंह, Arup Patnaik Transferred, अरूप पटनायक का तबादला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com