
देश में कोरोना का कहर जारी है, लेकिन इन सब के बीच भी लोग नफरत फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं. मुंबई में रहने वाले घनश्याम चतुर्वेदी नामक एक व्यक्ति को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उस पर कथित तौर पर आरोप था कि उसने मुस्लिम डिलीवरी मैन से ऑनलाइन ऑर्डर किए गए पैकेज को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था. पुलिस ने कहा है कि उस व्यक्ति पर जानबूझकर दुर्भावनापूर्ण कार्य करने, धार्मिक विश्वासों को अपमानित करने का आरोप है.
मुंबई के मीरा रोड में रहने वाले उस व्यक्ति ने ऑनलाइन किराना सेवा ग्रोफर्स से सामान मंगवाया था. ग्रोफर्स उन कंपनियों में से है जिसे कोरोनोवायरस महामारी के दौरान आवश्यक चीजें पहुंचाने की इजाजत मिली हुई है. लेकिन जब समान पहुंचाने के लिए उस्मान पटेल नाम का व्यक्ति पहुंचा तो उसने समान लेने से मना कर दिया. डिलिवरी करने गए उस्मान पटेल ने कहा कि 21 अप्रैल की सुबह जब वो समान पहुंचाने गया तो उस व्यक्ति ने किसी मुस्लिम से पैकेज लेने से इनकार कर दिया. 32 वर्षीय पटेल ने घनश्याम चतुर्वेदी के साथ हुए बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया और पुलिस में शिकायत कर दी. हालांकि ग्रोफर्स की तरफ से इस मुद्दे पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.
गौरतलब है कि इससे पहले हैदराबाद में एक ऐप के डिलीवरी ब्वॉय के मुस्लिम होने के कारण खाना लेने से कथित तौर पर इंकार करने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज की गयी थी. पुलिस इंस्पेक्टर पी. श्रीनिवास ने कहा था कि स्विगी के कर्मचारी मुदस्सिर सुलेमान ने बुधवार को एक शिकायत की थी. इसमें उसने कहा था कि एक ग्राहक ने आर्डर करने के बाद खाना लेने से इसलिए इंकार कर दिया क्योंकि डिलीवरी ब्वॉय मुस्लिम था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं