विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2013

मुंबई में ऑडी कार ने तीन पुलिसवालों समेत पांच को मारी टक्कर

मुंबई: मुंबई के मरीन ड्राइव में नाकेबंदी के दौरान एक ऑडी कार ने पांच लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन पुलिसवाले भी घायल हुए हैं, जिसमें से एक की हालत नाजुक है। आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है।

यह हादसा उस वक्त हुआ, जब पुलिसवालों ने मरीन ड्राइव पर नाकेबंदी कर रखी थी। इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही एक ऑडी कार ने वहां खड़े पुलिसवालों को टक्कर मार दी, जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त कार का ड्राइवर अपने मालिक को लेने जा रहा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई ऑडी हादसा, मरीन ड्राइव हादसा, ऑडी कार ने मारी टक्कर, Mumbai Audi Car Accident, Marine Drive