विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2013

मुंबई में झुग्गी बस्ती तोड़े जाने के खिलाफ मेधा पाटकर का अनशन खत्म

मुंबई: सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण से यह आश्वासन मिलने पर एक हफ्ते से चला आ रहा अपना अनशन समाप्त कर दिया कि यहां एक झुग्गी बस्ती तोड़े जाने के मामले की जांच की जाएगी।

मेधा के एक सहयोगी ने बताया कि सामाजिक कार्यकर्ता ने शुक्रवार आधी रात के बाद अपना अनशन खत्म कर दिया। निगम अधिकारियों द्वारा मुंबई के गोलीबर झुग्गी बस्ती इलाके में गणेश ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के 43 मकान तोड़े जाने के बाद मेधा पाटकर 4 अप्रैल से अनशन पर थीं।

मेधा ने शनिवार सुबह ट्वीट किया, आवास सचिव और मुख्यमंत्री से बैठकों के बाद मुद्दे का उपयोगी समाधान होने पर अनशन समाप्त हो गया। समर्थन के लिए हर किसी का शुक्रिया। जिन्दाबाद।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने तोड़फोड़ की घटना पर महाराष्ट्र के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर दो हफ्ते के भीतर जवाब देने को कहा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मेधा पाटकर, मुंबई झुग्गी बस्ती, पृथ्वीराज चव्हाण, Medha Patkar, Mumbai Slum, Prithviraj Chavan