विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2011

शिवसेना-राकांपा कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत

मुंबई: ट्रेड यूनियन नेता किरण पावस्कर के शिवसेना छोड़कर हाल में राकांपा में शामिल होने के बाद छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास शिवसेना और राकांपा कार्यकर्ताओं के बीच सोमवार को संघ के एक कार्यालय में भिड़ंत हो गई। पुलिस ने कहा कि संघर्ष तब हुआ जब पावस्कर कार्यालय में अपना पदभार संभालने गए थे। पावस्कर ने पिछले हफ्ते शिवसेना और महाराष्ट्र विधान परिषद् की सीट छोड़ दी थी और हाल में वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी :राकांपा: में शामिल हो गए थे। हवाई अड्डे पर शिवसेना के समर्थन वाले एक कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष पावस्कर जैसे ही कार्यालय में पहुंचे भगवा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें प्रवेश करने से रोका जिससे दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं में गरमागरम बहस शुरू हो गई। मुंबई के पुलिस आयुक्त संजीव दयाल ने कहा, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि कार्यालय उनकी पार्टी का है जबकि राकांपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि कार्यालय पावस्कर का है। इससे संघर्ष छिड़ गया। पुलिस ने कहा कि कार्यकर्ताओं के पथराव में कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई, शिवसेना, एनसीपी, Mumbai, ShivSena, NCP