विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2013

छात्रों को शौचालय साफ करने पर मजबूर किया, शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज

मुंबई: मुंबई पुलिस ने मध्य मुंबई स्थित एक स्कूल की प्रधानाध्यापिका और एक शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उनके खिलाफ यह मामला तीन छात्रों को चेन से बांधकर उनकी परेड कराने और शौचालय साफ करने को मजबूर करने के आरोप में दर्ज किया गया है। इन छात्रों को पिछले सप्ताह कक्षा में लड़ने के लिए यह दंड दिया गया था।

पुलिस उपायुक्त धनंजय कुलकर्णी ने कहा, ‘हमने स्कूल की प्रधानाध्यापिका और शिक्षिका सिंड्रेला परेरा के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। हम देखेंगे कि क्या कुछ अन्य आरोप लगाए जा सकते हैं। हमने उन्हें अब तक गिरफ्तार नहीं किया है।’ अधिकारी ने कहा कि पुलिस कोई भी कार्रवाई करने से पहले अन्य छात्रों से बात करने की योजना बना रही है।

बुधवार को इस घटना के प्रकाश में आने के बाद लड़के के पिता प्रकाश गांधी शिक्षिका के खिलाफ शिकायत करने स्कूल पहुंचे। हालांकि, स्कूल अधिकारियों से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद उन्होंने दादर थाने में एक शिकायत दर्ज कराई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mumbai School, Student Chained, Talking In Class, छात्र, शौचालय, शिक्षक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com