विज्ञापन
This Article is From May 25, 2014

रेप का आरोपी सॉफ्टवेयर इंजीनियर पूर्व प्रेमिका को गोली मारने की कोशिश में धराया

रेप का आरोपी सॉफ्टवेयर इंजीनियर पूर्व प्रेमिका को गोली मारने की कोशिश में धराया
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी अमित जैन
मुंबई:

मुंबई के मलाड उपनगरीय क्षेत्र में पुलिस ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को पकड़ा, जो कथित तौर पर अपनी पूर्व प्रेमिका पर घात लगाकर हमला करके उसे गोली मारने की तैयारी में था। इंजीनियर की पूर्व प्रेमिका ने उस पर बलात्कार का आरोप लगाया है।

पुलिस ने दावा किया कि उसने अमित जैन (31) को मार्वे रोड क्षेत्र में गिरफ्तार करके हमला होने से बचा लिया। पुलिस ने बताया कि जैन को गोरेगांव पुलिस ने 2012 में प्रेमिका से बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। बाद में उसे जमानत मिल गई। वह बदला लेने के प्रयास में था।

पुलिस के अनुसार जैन पीड़िता और उसके पिता पर हमले की फिराक में था, लेकिन उसे उससे पहले ही गिरफ्तार कर लिया। जैन ने पुलिसकर्मियों पर पिस्तौल तान दी, लेकिन उन्होंने उस पर काबू पा लिया और उससे दो देसी पिस्तौल, चार मैगजीन और 20 गोलियां जब्त कीं, जो कि मध्य प्रदेश से खरीदी गई थीं।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ब्रिजेश सिंह ने बताया कि जैन लड़की को मारना चाहता था, क्योंकि उसका आरोप है कि उसने उस पर बलात्कार का आरोप लगाकर उसका जीवन बर्बाद कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बलात्कार का आरोपी, पूर्व प्रेमिका, प्रेमिका की हत्या, Rape Accused, Ex-girlfriend, Girlfriend Murdered
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com