मुंबई में बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटक सामग्री से भरी एक लावारिस कार मिलने के मामले में मुंबई पुलिस ने आतंकी संगठन जैश-उल-हिंद का हाथ होने से इनकार किया है. मुंबई पुलिस ने इस संगठन की ओर से जारी किया एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें उन खबरों को खारिज किया गया है, जिसमें इस घटना में इस संगठन का हाथ बताया गया था.
इस आउटफिट ने इस पोस्टर में कहा है कि वो साफ करना चाहता है कि 'मुकेश अंबानी के बंगले के सामने हुई घटना में जैश-उल-हिंद का कोई हाथ नहीं है'. पोस्टर में संगठन ने कहा है कि उनकी 'भारत के बिजनेस टाइकून्स से कोई लड़ाई नहीं है.'
बता दें कि गुरुवार को मुकेश अंबानी के घर के पास एक लावारिस स्कॉर्पियो खड़ी होने की जानकारी मिली थी. बम डिस्पोज़ल स्क्वाड ने जब इसकी जांच की तो गाड़ी में से 20 जिलेटिन के छड़ मिले थे. ये छड़ें विस्फोटक बनाने में इस्तेमाल होती हैं. उस वक्त महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा था कि 'मुंबई में मुकेश अंबानी के घर से कुछ दूरी पर एक स्कॉर्पियो वैन में जिलेटिन मिला था. मुंबई की क्राइम ब्रांच इसकी जांच कर रही है. सच्चाई सामने आ जाएगी.'
यह भी पढ़ें : मुकेश अंबानी की सुरक्षा में सेंध से जुड़ी इनोवा कार मुंबई से बाहर भागी, CCTV में कैद
पुलिस ने इस एसयूवी को जब्त कर लिया था और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी थी. शुक्रवार को मुंबई पुलिस ने बताया था कि गाड़ी के मालिक का पता लगा लिया गया है. इस कार को हाल ही में चुराया गया था. घटना को अंजाम देने वाले ने गाड़ी के अंदर रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी के लिए हाथ से लिखी एक चिट्ठी भी छोड़ी थी.
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने घटना के बाद एक बयान जारी कर मुंबई पुलिस के एक्शन के लिए धन्यवाद कहा था और उम्मीद जताई थी कि पुलिस जल्द ही जांच पूरी कर लेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं