पोर्न फ़िल्म (Porn film) शूटिंग रैकेट मामले में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने एक मिडिल मैन को गिरफ्तार किया है. उमेश कामत नाम का यह शख्स मुंबई में शूट पोर्न फिल्मों को विदेशों से कब और कैसे अपलोड करवाना है, इसके लिए मिडलमैन का काम करता था. पुलिस के मुताबिक पहले गिरफ्तार की गई अभिनेत्री पोर्न मूवी शूट (Porn Movie Shoot) होने के बाद उसे वी ट्रांसफर पर अपलोड करवाती थी और फिर उस लिंक को विदेश में बैठे अपलोडर और उमेश को भेजती थी. पुलिस के मुताबिक पोर्न फिल्म शूटिंग रैकेट में बॉलीवुड से जुड़े कुछ बड़े नाम सामने आ सकते हैं.
मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने 5 फरवरी को पोर्न फ़िल्म बनाने वाली एक प्रोडक्शन कंपनी का पर्दाफाश किया था. यह कंपनी फिल्मों में काम करने की चाहत रखने वालों से शार्ट फ़िल्म में काम करने का एग्रीमेंट करवाती फिर शूटिंग के दौरान अगर कोई न्यूड शूट के लिए मना करता तो करार तोड़ने पर जुर्माने की धमकी देकर उन्हें मजबूर करती थी. पुलिस ने मालाड पश्चिम में मढ के ग्रीन पार्क बंगले में छापा मारकर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपियों में से 40 साल की यास्मीन खान फोटोग्राफर है और साथ में गिरोह की मुखिया भी है. दूसरी एक महिला प्रतिभा नलावडे ग्राफिक डिजायनर है. प्रतिभा पोर्न फ़िल्म की प्रोडक्शन इंचार्ज भी है. तीन पुरुषों में मोनू जोशी कैमरामैन और लाइटमैन का काम करता था, वहीं भानु ठाकुर और मोहम्मद नासिर एक्टिंग का काम करते थे. प्रॉपर्टी सेल के सहायक पुलिस निरीक्षक लक्ष्मीकांत सालुंखे मामले में शिकायतकर्ता हैं. पांचों आरोपियों को अदालत ने 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
प्रॉपर्टी सेल के मुताबिक फ़िल्म प्रोडक्शन कंपनी ने Hothit Movies नाम का एक App भी बना रखा है जिसमें वे अपनी पोर्न फिल्मों को अपलोड करते थे. एप्लीकेशन के लिए वे बाकायदा सबस्क्रिप्शन फीस लेते थे. पुलिस ने गिरोह के पास से स्क्रिप्ट के साथ छह मोबाइल फ़ोन, एक लैपटॉप, लाइट स्टैंड, canon कंपनी के कैमरे सहित कुल 5 लाख 68 हजार का सामान जप्त किया है. साथ में पोर्न फिल्म के धंधे से कमाए गए 36 लाख 60 हजार रुपये भी जब्त किए गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं