विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2015

चर्चगेट स्टेशन पर प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई मुंबई लोकल ट्रेन

चर्चगेट स्टेशन पर प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई मुंबई लोकल ट्रेन
मुंबई : चर्चगेट स्टेशन पर एक लोकल ट्रेन तकनीकी ख़राबी के कारण अपने नियमित स्थान पर रुकने की जगह प्लेटफार्म तक चढ़ गई। बताया जा रहा है कि मोटरमैन समय रहते ब्रेक नहीं लगा पाया जिस कारण ट्रेन पर उसका नियंत्रण नहीं रह सका।

इस हादसे में मोटरमैन और गार्ड के अलावा चार-पांच यात्री जख्मी हो गए। अधिकारियों का कहना है कि स्टेशन पर ट्रेन सेवाएं बहाल हैं।

पश्चिम रेलवे के जनरल मैनेजर सुनील कुमार सूद ने कहा कि गाड़ी की स्पीड मरीन लाइन के बाद अनियमित हो गई थी, जिसके मोटरमैन को ब्रेक लगा देना चाहिए था। गार्ड की कोई गलती नज़र नहीं आ रही, पर मोटरमैन और सुपरवाइजर को इन्क्वायरी रिपोर्ट आने तक सस्पेंड कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि इस घटना में 99 प्रतिशत मानवीय गलती लग रही है। मोटरमैन डेढ़ दिन की छुट्टी के बाद आया था। उसकी मानसिक स्थिति की जांच कराई जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई लोकल ट्रेन, चर्चगेट, लोकल ट्रेन हादसा, प्लेटफॉर्म पर चढ़ी ट्रेन, Mumbai Local Train, Churchgate, Local Train Accident
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com