मुंबई के एक मॉल (Fire at a Mumbai Mall) में गुरुवार की रात एक भयंकर आग लग गई, जिसे शुक्रवार की सुबह तक बुझाने की कोशिशें जारी हैं. अधिकारियों ने बताया कि यहां नागपाड़ा में एक शॉपिंग कॉम्पलेक्स में आग लगी है. अबतक इसके साथ लगी हुई बिल्डिंग से कम से कम 3500 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. आग बुझाने की कोशिशें अभी भी चल रही हैं.
आग लगने की कोशिशों का पता लगाया जा रहा है. अच्छी बात है कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इस कॉम्पलेक्स से 55 मंजिला एक इमारत लगी हुई है, जिससे कम से कम 3500 लोगों को सुरक्षित निकालकर पास के एक ग्राउंड में ले जाया गया है.
न्यूज़ एजेंसी ANI ने बताया है कि सेंट्रल मुंबई के नागपाड़ा के इस सिटी सेंटर मॉल की आग बुझाते हुए दो दमकल कर्मचारी घायल भी हुए हैं. इस आग को लेवल-5 की आग घोषित किया गया है.
#WATCH: Firefighting operation underway at a mall in Nagpada area in Mumbai where a fire broke out last night.
— ANI (@ANI) October 23, 2020
It has been declared a level-5 fire. #Maharashtra pic.twitter.com/YDpgpRHXcm
जानकारी है कि 24 दमकल की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए मौके पर हैं, जिसके लिए 250 दमकल कर्मचारी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हैं. मुंबई के चीफ फायर ऑफिसर शशिकांत काले भी लगातार घटनास्थल पर बने हुए हैं. मुंबई के मेयर किशोरी पेडनेकर और दूसरे अधिकारी गुरुवार की रात को मौके का जायजा लेने के लिए आए थे.
(ANI से इनपुट के साथ)
Video: धारावी में खाना और राशन बांट रहे हैं कई लोग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं