विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2015

एक बार फिर सस्‍पेंड हुए मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्‍पेशलिस्ट दया नायक

एक बार फिर सस्‍पेंड हुए मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्‍पेशलिस्ट दया नायक
मुंबई: मुंबई के विवादित पुलिस अफसर और एनकाउंटर स्‍पेशलिस्ट दया नायक एक बार फिर से निलंबित कर दिये गये हैं। नायक पर आरोप है कि जनवरी 2014 में उनका तबादला मुंबई से नागपुर कर दिया गया था। लेकिन दया नायक वहां कभी गए ही नहीं। इसलिए राज्य के पुलिस महानिदेशक संजीव दयाल ने उन्हें निलंबित कर दिया।

पुलिस उप निरीक्षक दया नायक इसके पहले भी 6 साल के लिये निलंबित हुये थे। तब उन पर आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप लगा था। उनकी गिफ्तारी भी हुई। लेकिन 2009 में तत्कालीन पुलिस महा निदेशक एस.एस. विर्क ने उनपर लगे आरोपों को मुकदमा चलाने लायक नहीं पाया और सभी आरोपों से मुक्त कर दिया था।

सालभर बाद जून 2012 को दया नायक को फिर से बहाल कर दिया गया। तब उनकी पोस्टींग मुंबई में ही की गई थी।
1995 बैच के पुलिस अफसर दया नायक ने 85 के करीब गुंडों को मुठभेड़ में मार गिराया है।

कहते हैं कि नाना पाटेकर अभिनीत हिंदी फिल्म 'अब तक छप्पन' और 'रिस्‍क' जैसी फिल्में दया नायक के जीवन पर ही बनी हैं। अपने दोबारा निलंबन पर दया नायक ने फिलहाल कोई टिप्पणी करने से इनकार किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई, मुंबई पुलिस, दया नायक, संजीव दयाल, पुलिस अफसर निलंबित, Mumbai, Mumbai Police, Daya Nayak, Sanjeev Dayal, Mumbai Police Officer Move Out
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com