विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2019

मुंबई: रेल की पटरी पर मिला लापता हुई 10 साल की बच्ची का शव, एक शख्स गिरफ्तार

मुंबई में पांच नवंबर को लापता हुई दस वर्षीय एक लड़की का शव शनिवार तड़के विद्याविहार रेलवे स्टेशन के समीप पटरियों के पास मिला.

मुंबई: रेल की पटरी पर मिला लापता हुई 10 साल की बच्ची का शव, एक शख्स गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो
मुंबई:

पांच नवंबर को लापता हुई दस वर्षीय एक लड़की का शव शनिवार तड़के विद्याविहार रेलवे स्टेशन के समीप पटरियों के पास मिला. भांडुप थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मानसिक रूप से अस्वस्थ यह लड़की राजीव गांधी नगर इलाके से लापता हो गयी थी और उसके माता-पिता ने पुलिस में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करायी थी. उसके बाद पुलिस टीमें उसे ढूंढने में जुट गयी थीं. उन्होंने बताया कि अजीत कुमार राय नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इलाके के सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि जिस दिन लड़की गायब हुई थी उस दिन वह उसके साथ जा रही थी.

महाराष्ट्र : शिवसेना ने उद्धव को सीएम बनाने की इच्छा के होर्डिंग लगाए, बीजेपी में भी 'इच्छा' पर मंथन जारी

 अधिकारी ने कहा, ‘‘स्थानीय बाशिंदों को आठ नवंबर को राय इलाके में मिला और उन्होंने उसे पुलिस को सौंप दिया. हमें उसी दिन पटरी पर एक शव पड़े होने की सूचना मिली. हमने पाया कि यह वही गायब लड़की थी.'' अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. 
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: