विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2022

मुंबई में कोरोना के केस में तेज गिरावट, पिछले 24 घंटे में महज 3568 नए मरीज मिले

मुंबई में सबसे अधिक केस सात जनवरी को आए थे. इस एक दिन में शहर में 20971 मामले रिपोर्ट किए गए थे

मुंबई में कोरोना के केस में तेज गिरावट, पिछले 24 घंटे में महज 3568 नए मरीज मिले
प्रतीकात्मक फोटो.
मुंबई:

मुंबई में कोरोना के केस में तेज गिरावट देखने को मिली है. मुंबई में शनिवार को 3568 कोरोना केस मिले हैं. जबकि 10 मरीजों की मौत हुई है. मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 49,895 टेस्ट हुए हैं. जबकि पॉजिटिविटी रेट 7.15 फीसदी है. मुंबई में कल कोरोना वायरस संक्रमण के  5,008 नए केस सामने आए थे. कल शहर में महामारी से 12 लोगों की मौत हुई थी और एक्टिव केस 14,178 थे. 

मुंबई में कल 50,032 टेस्ट हुए थे और पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत था. मुंबई में कोरोना के पीक से 83% कम हुए हैं. मुंबई में सबसे अधिक केस सात जनवरी को आए थे. इस एक दिन में शहर में 20971 मामले रिपोर्ट किए गए थे. 

आज आए कोरोना के केस शुक्रव्ार के मुकाबले 28 फीसदी कम हैं. आज पॉजिटिविटी रेट गिरकर 7.15 प्रतिशत पर पहुंच गया है. यह पिछले 15 दिनों की दर से 30 प्रतिशत कम है.

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना के 46,393 नए मामले सामने आए. इस दिन कोविड से 48 लोगों की मौत हो गई.  शनिवार को राज्य में कोविड के 48,270 मामले आए थे और 52 COVID मरीजों की मौत हुई थी. 

राज्य में ओमिक्रॉन के आज 416 नए मरीज मिले. मुंबई में 321, नागपुर में 62, पुणे में 13, वर्धा में 12, अमरावती में 6 और भंडारा व नासिक में एक-एक मरीज मिले. राज्य में अब तक ओमिक्रॉन से संक्रमित 2759 मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 1225 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com