महाराष्ट्र में 40 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले मिले, करीब 50 फीसदी मुंबई में

मुंबई में 24 घंटे में कुल 6 की मौत हुई हैं. इस दौरान 1395 मरीजों को अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा है और इनमें से 88 को ऑक्सिजन की जरुरत पड़ी है.

महाराष्ट्र में 40 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले मिले, करीब 50 फीसदी मुंबई में

मुंबई और महाराष्ट्र में कोरोना और ओमिक्रॉन वैरिएंट के नए केस तेजी से बढ़े

महाराष्ट्र और उसकी राजधानी मुंबई में कोरोना केस बढ़ते ही जा रहे हैं. महाराष्ट्र में शुक्रवार को पिछले 24 घंटे के दौरान 40925 कोरोना मरीज मिले, इनमें से करीब 50 फीसदी अकेले मुंबई में हैं.  मुंबई में कोरोना से संक्रमण(Mumbai covid Cases today)  की बात करें तो शहर में 20971 नए मरीज सामने आए हैं. यह आंकड़ा कल के आंकड़े से 800 अधिक है. कारण, कल गुरुवार को कुल 20181 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. वहीं गत 24 घंटे में मुंबई में कुल 6 की मौत हुई हैं. इस दौरान 1395 मरीजों को अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा है और इनमें से 88 को ऑक्सिजन की जरुरत पड़ी है. महाराष्ट्र (Maharashtra Covid Cases) में कल 36 हजार से ज्यादा कोविड केस मिले थे. 

CM उद्धव की पत्नी को 'मराठी राबड़ी देवी' कहने पर BJP नेता के खिलाफ केस, हो सकती है गिरफ्तारी

मुंबई की स्लम धारावी में भी कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को यहां 170 मामले मिले हैं. धारावी में कोविड संक्रमण फैलने से बड़ा खतरा पैदा हो सकता है. मुंबई में कोरोना के कुल मरीज 8.74 लाख से ज्यादा हो चुके हैं. शुक्रवार को जो कोविड केस मिले, उनमें से 84 फीसदी में कोई लक्षण नहीं मिले हैं. कुल 20,971 केस में से सिर्फ 1395 को ही अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ी है. इस तरह मुंबई में कुल 6531 कोविड मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. 

मुंबई में कुल 88 मरीज आज ऑक्सीजन सपोर्ट के लिए जरूरत पड़ी. इस तरह कुल 2385 कोरोना मरीज अभी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. अभी तक कुल 6531 बेड पर मरीज हैं, जबकि कुल 35,645 बेड उपलब्ध हैं, जो महज 18 फीसदी ही है. पिछले 24 घंटों में राजधानी में 8490 मरीज कोरोना महामारी से उबरे हैं. इसके साथ ही कुल स्वस्थ मरीजों की तादाद 7.64 लाख तक पहुंच गई है. आज 6 मौतों के साथ मरने वालों का कुल आंकड़ा 16,394 तक पहुंच गया है. मुंबई में कुल एक्टिव केस 91,731 तक पहुंच गए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान मुंबई में 72,442 टेस्ट हुए हैं और कुल 1.40 करोड़ से ज्यादा कोविड टेस्ट अब तक कराए जा चुके हैं. 

मुंबई में कोरोना से संक्रमण की गति लगातर बढ़ती जा रही है. हर रोज कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो शहर में 20971 नए मरीज सामने आए हैं. यह आंकड़ा कल के आंकड़े से 800 अधिक है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जो नए मरीज मिले हैं उनमें से 17616 मरीजों में किसी तरह के लक्षण नहीं दिखे हैं. इसके साथ ही 8490 मरीजों ठीक और डिस्चार्ज भी हुए हैं. फिलहाल शहर में रिकवरी रेट 87 फीसदी है और कुल 6 कंटेनमेंट जोन हैं. इसके साथ ही 123 बिल्डिंगों को सील किया गया है.

मुंबई समेत महाराष्ट्र में सरकार ने तमाम कोविड से जुड़ी पाबंदियां लागू कर रखी हैं. इसके साथ ही मुंबई में 15 जनवरी तक धारा 144 भी लागू की गई है. हालांकि पिछले साल वीकेंड से मामलों में तेजी से हो रहा इजाफा थमने का नाम नहीं ले रहा है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

देस की बात : कोरोना की तीसरी लहर के बीच दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू, क्या मुंबई में लॉकडाउन की जरूरत?

अन्य खबरें