विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2017

मुंबई का हवाई अड्डा शिवाजी के नाम पर लेकिन उनके चित्र में जन्म वर्ष गलत!

यूपी के राज्यपाल राम नाईक ने हवाई अड्डे पर शिवाजी महाराज की तस्वीर पर जन्म वर्ष गलत होने के बारे में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू से कहा

मुंबई का हवाई अड्डा शिवाजी के नाम पर लेकिन उनके चित्र में जन्म वर्ष गलत!
मुंबई का छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा.
मुंबई: उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि मुंबई में छत्रपति शिवाजी हवाई अड्डे पर शिवाजी महाराज की तस्वीर पर जन्म वर्ष गलत है. नाईक ने कहा कि उन्होंने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू को इस गलती में सुधार करने के लिए आग्रह किया है.

नाईक ने कहा कि उन्होंने मुंबई की अपनी हाल की यात्रा के दौरान हवाई अड्डे के लगेज क्षेत्र में प्रभावशाली चित्र देखा और ध्यान दिया कि उसमें शिवाजी के जन्म का वर्ष 1630 के बजाय 1627 लिखा हुआ है.

VIDEO : शिवाजी के नाम पर चुनावी बिसात

नाईक ने कहा,‘‘ मैं कल दिल्ली में राजू से मिला और उनसे जन्म वर्ष को ठीक कराए जाने का आग्रह किया. उन्होंने मुझे इस मामले को देखने का आश्वासन दिया है.’’
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: