मुंबई:
महाराष्ट्र पुलिस को केन्द्रीय खुफिया एजेंसियों से मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलने वाली लग्जरी बसों पर आतंकवादी हमलों की आशंका की जानकारी मिली है और इस तरह के किसी हमले को नाकाम बनाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। महाराष्ट्र के एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर बताया, राज्य में संभावित आतंकवादी हमलों के बारे में विभिन्न खुफिया जानकारियां हैं। उनमें से एक यह है कि मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलने वाली लग्जरी बसों को निशाना बनाया जा सकता है। हमने बस मालिकान को अतिरिक्त चौकसी बरतने के लिए कहा है। अधिकारी ने कहा कि यात्रियों की शिनाख्त स्थापित की जा रही है और उनके सामान की यथासंभव पूरी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर चलने वाली सामान्य बसों की भी जांच की जा रही है। हाल ही में केन्द्रीय खुफिया एजेंसियों से यह सूचना मिली थी कि किसी छोटे विमान का उपयोग कर आतंकवादी छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हमला कर सकते हैं।