हरिद्वार / मुंबई:
मुंबई के सीएसटी स्टेशन से तीन साल की बच्ची को अगवा किए जाने के सीसीटीवी फुटेज टीवी चैनलों पर दिखाए जाने के दो दिन बाद हरिद्वार पुलिस ने दावा किया कि उसने आरोपी राजू को गिरफ्तार कर बच्ची को बरामद कर लिया है।
आरोपी राजू ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने भीख मंगवाने के लिए बच्ची का अपहरण किया था। यह बच्ची 10 दिन से हरिद्वार में थी। हरिद्वार बस अड्डे पर पुलिस ने राजू को देखा। पुलिसवालों ने टीवी पर सीसीटीवी फुटेज देखी थी, जिसके बाद उन्हें राजू की चाल देखकर कुछ शक हुआ। बच्चे की बरामदगी के बाद हरिद्वार के एसपी ने बताया कि किस तरह दो कांस्टेबलों ने बच्ची को मीडिया की दिखाई गई खबर के आधार पर बरामद किया और आरोपी से पूछताछ कर इसकी शिनाख्त की।
मुंबई रेलवे पुलिस के कमिश्नर ने कहा है कि रेलवे पुलिस की एक टीम हरिद्वार भेजी जा रही है।
यह वारदात 10 जून की है। आरोपी ने इस घटना को प्लेटफार्म नंबर 15 पर अंजाम दिया। यह चोर प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर उतरा था और बच्ची को लेने के बाद प्लेटफॉर्म नंबर 15 सीएसटीएम−नागपुर स्पेशल से भाग भी गया। सीसीटीवी में साफ दिखा कि चोर लंगड़ाते हुए आता है। गहरी नींद मे सोई बच्ची के बाजू में बैठता है और 40 सेकेंड के अंदर बच्ची को चुरा कर भाग खड़ा होता है।
आरोपी राजू ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने भीख मंगवाने के लिए बच्ची का अपहरण किया था। यह बच्ची 10 दिन से हरिद्वार में थी। हरिद्वार बस अड्डे पर पुलिस ने राजू को देखा। पुलिसवालों ने टीवी पर सीसीटीवी फुटेज देखी थी, जिसके बाद उन्हें राजू की चाल देखकर कुछ शक हुआ। बच्चे की बरामदगी के बाद हरिद्वार के एसपी ने बताया कि किस तरह दो कांस्टेबलों ने बच्ची को मीडिया की दिखाई गई खबर के आधार पर बरामद किया और आरोपी से पूछताछ कर इसकी शिनाख्त की।
मुंबई रेलवे पुलिस के कमिश्नर ने कहा है कि रेलवे पुलिस की एक टीम हरिद्वार भेजी जा रही है।
यह वारदात 10 जून की है। आरोपी ने इस घटना को प्लेटफार्म नंबर 15 पर अंजाम दिया। यह चोर प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर उतरा था और बच्ची को लेने के बाद प्लेटफॉर्म नंबर 15 सीएसटीएम−नागपुर स्पेशल से भाग भी गया। सीसीटीवी में साफ दिखा कि चोर लंगड़ाते हुए आता है। गहरी नींद मे सोई बच्ची के बाजू में बैठता है और 40 सेकेंड के अंदर बच्ची को चुरा कर भाग खड़ा होता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Child Abduction Caught Live, Child Abduction On CCTV, Mumbai Child Abductino, बच्ची की चोरी, कैमरे पर कैद हुई बच्ची की चोरी, मुंबई में बच्ची की चोरी