मुंबई:
मुंबई में सीएसटी स्टेशन पर एक तीन साल की बच्ची का चोर सीसीटीवी में कैद हुआ। पुलिस ने यह फुटेज जांच कर अब मीडिया को दिया है। चोरी गई बच्ची का नाम संगीता लक्ष्मण पवार है। यह वारदात 10 जून की है। चोर ने इस घटना को प्लेटफार्म नंबर 15 पर अंजाम दिया है। यह चोर प्लेटफॉर्म नंबर 14 पेरनम−सीएसटीएम स्पेशल से उतरा था। और बच्ची को लेने के बाद प्लेटफॉर्म नंबर 15 सीएसटीएम−नागपुर स्पेशल से भाग भी गया।
सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि चोर लंगड़ाते हुए आता है। गहरी नींद मे सोई बच्ची के बाजू में बैठता है और 40 सेकेंड के अंदर बच्ची को चुरा कर भाग खड़ा होता है।
बता दें कि दक्षिण मुंबई में 5 बच्चियां चोरी हुई हैं। पुलिस ने इस फुटेज को रिलीज करने के साथ लोगों से अपील की है कि इस चोर को पकड़वाने में मदद करें।
नोट : बच्ची के बारे में जानकारी देने के लिए संपर्क करें − सुरेन्द्र देशमुख सीनियर इंस्पेक्टर 022 — 22620173
सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि चोर लंगड़ाते हुए आता है। गहरी नींद मे सोई बच्ची के बाजू में बैठता है और 40 सेकेंड के अंदर बच्ची को चुरा कर भाग खड़ा होता है।
बता दें कि दक्षिण मुंबई में 5 बच्चियां चोरी हुई हैं। पुलिस ने इस फुटेज को रिलीज करने के साथ लोगों से अपील की है कि इस चोर को पकड़वाने में मदद करें।
नोट : बच्ची के बारे में जानकारी देने के लिए संपर्क करें − सुरेन्द्र देशमुख सीनियर इंस्पेक्टर 022 — 22620173
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Child Abduction Caught Live, Child Abduction On CCTV, Mumbai Child Abductino, बच्ची की चोरी, कैमरे पर कैद हुई बच्ची की चोरी, मुंबई में बच्ची की चोरी