मुंबई से सटे भिवंडी के धामनकर नाका के पास पटेल कंपाउंड इलाके में सोमवार सुबह एक 3 मंजिला इमारत ढह गई, इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 20-25 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. हादसा सुबह करीब 3 बजकर 40 मिनट पर हुआ. स्थानीय निवासी और दमकल विभाग राहत कार्य मे जुटा है. एनडीआरएफ भी घटना स्थल पर पहुंच चुकी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलानी नामक इस बिल्डिंग के मलबे से अब तक 20 लोगों को निकाला जा चुका है.
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF), दमकल और पुलिस टीमें राहत कार्य में जुटी हुई हैं. एनडीआरएफ के प्रमुख सत्य प्रधान ने ट्वीट करके बताया कि कम से कम 20 लोगों के फंसे होने की आशंका है. कहा जा रहा है कि करीब 20 परिवार इस इमारत में रहते थे. इमारत 40 साल पुरानी बताई जा रही है.
#UPDATE: 20 people have been rescued by locals. At least 20-25 people are feared to be trapped, as per initial information: NDRF #Maharashtra https://t.co/9juGy51cNW pic.twitter.com/kIAURWPdpt
— ANI (@ANI) September 21, 2020
#UPDATE Five people have lost their lives in the Bhiwandi building collapse incident: Thane Municipal Corporation PRO #Maharashtra https://t.co/jrpBvvtoCI pic.twitter.com/yRpkUiFZZd
— ANI (@ANI) September 21, 2020
एनडीआरएफ की एक टीम ने एक बच्चे को मलबे से बाहर निकाला है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक घटना में 10 लोगों ने जान गंवाई है. पांच और लोगों को रेस्क्यू किया गया है. एनडीआरएफ के मुताबिक ठाणे नगर निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज लगभग सुबह 4 बजे भिवंडी में एक G + 3 इमारत गिर गई. स्थानीय लोगों द्वारा बचाए गए 20 व्यक्तियों और प्रारंभिक जानकारी के अनुसार 20-25 लोगों के फंसे होने की आशंका है. आरआरसी मुंबई से टीम 5 बजे घटना स्थल पर पहुंची.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं