यह ख़बर 06 नवंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

संसद में जमीन अधिग्रहण और बीमा बिल का विरोध करेंगे गैर भाजपाई, गैर कांग्रेसी दल

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

जमीन अधिग्रहण और बीमा बिल पर गैर-कांग्रेसी और गैर-बीजेपी दल एक साथ आ गए हैं। संसद में ये सारे दल मिलकर जमीन अधिग्रहण और बीमा बिल का विरोध करेंगे। दिल्ली में समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव के बंगले पर गैर-कांग्रेसी और गैर-बीजेपी दलों की बैठक में यह राय बनी।

इस बैठक में जनता परिवार को एक साथ लाने पर सहमति बनी, लेकिन फिलहाल तीसरे मोर्चे जैसी कोई बात तय नहीं हुई। ये सारे दल मिलकर काम करेंगे और भविष्य में गठजोड़ और विलय की भी संभावना नेताओें ने जताई। बैठक में तीन मुद्दों पर साथ लड़ने की सहमति बनी है, ये मुद्दे हैं, कालाधन, बेरोज़गारी और फसलों की कीमत।

जेडीयू के नेता नीतीश कुमार ने कहा कि इंश्योरेंस बिल और जमीन अधिग्रहण बिल जैसे मुद्दों पर हम लोगों का संसद में साझा रुख होगा।

इस बैठक के लिए जेडीयू के नीतीश कुमार और शरद यादव के अलावा आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद, जेडीएस नेता देवेगौड़ा और आईएनएलडी नेता अजय चौटाला को न्योता दिया गया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com