विज्ञापन
This Article is From May 02, 2017

पाकिस्तान अपनी बर्बादी की इबारत लिख रहा है : मुख्तार अब्बास नकवी

पाकिस्तान अपनी बर्बादी की इबारत लिख रहा है : मुख्तार अब्बास नकवी
मुख्तार अब्बास नकवी....
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने पाकिस्तान द्वारा दो भारतीय जवानों के शवों को क्षत-विक्षत करने की निंदा करते हुए कहा कि पाकिस्तान अपनी बर्बादी की इबारत लिख रहा है. नकवी ने संवाददाताओं को बताया, पाकिस्तान अपनी बर्बादी की इबारत लिख रहा है. हमारे सुरक्षाबल उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे. जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक सेना और बीएसएफ जवान को मारकर उनके शवों को क्षत-विक्षत कर दिया. भारतीय सेना ने पाकिस्तान को इस कृत्य का मुहंतोड़ जवाब देने की चेतावनी दी है.

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान की सीमा पर एक बार फिर तनाव बढ़ गया है. भारत ने पाकिस्तान की बर्बरता कड़ा जवाब दिया है. देर शाम और रात भारत ने पाकिस्तानी सेना के पोस्ट को निशाना बनाकर जबरदस्त फायरिंग की है. भारत ने इस फायरिंग में पाकिस्तान के तीन पोस्टों को तबाह किया है. ये वही पोस्ट हैं, जहां से सोमवार को पाकिस्तान ने फायरिंग की थी. भारत की इस जवाबी कार्रवाई में कुछ पाक सैनिकों के मारे जाने की भी खबरें आ रही हैं, हालांकि अब तक इस पर सेना की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. पाकिस्तान ने कृष्णा घाटी सेक्टर में युद्धविराम का उल्लंघन किया और फायरिंग की आड़ में भारतीय जवानों की पेट्रोलिंग टीम के दो जवानों की हत्या कर दी. सेना ने बताया कि इन दोनों भारतीय जवानों के शवों के साथ पाक सेना ने बर्बरता की है. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: