यह ख़बर 09 सितंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

मुजफ्फरनगर हिंसा : राज्यपाल ने रिपोर्ट में राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया

खास बातें

  • रिपोर्ट में राज्यपाल जोशी ने इस हिंसा के लिए अखिलेश यादव सरकार और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया गया है। पता चला है कि राज्यपाल ने लिखा है कि 26 तारीख को हुई एक मामूली घटना सरकार के ढीले रवैये की वजह ही इतने बड़े सांप्रदायिक दंगे में बदल गई।
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल बीएल जोशी ने मुजफ्फरनगर दंगों पर केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेज दी है। सूत्रों के मुताबिक राज्यपाल ने अपनी रिपोर्ट में घटना की सिलसिलेवार रिपोर्ट दी है।

रिपोर्ट में राज्यपाल जोशी ने इस हिंसा के लिए अखिलेश यादव सरकार और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया गया है। पता चला है कि राज्यपाल ने लिखा है कि 26 तारीख को हुई एक मामूली घटना सरकार के ढीले रवैये की वजह ही इतने बड़े सांप्रदायिक दंगे में बदल गई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सूत्रों का कहना है कि राज्यपाल ने भले ही अपनी रिपोर्ट में राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है, लेकिन राज्य में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश नहीं की है।